केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित 73 वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस की परेड में हिस्सा लिया। नई पुलिस लाइंस, किंग्सवे कैंप में इसका आयोजन किया गया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि जब भी कभी आप दिल्ली में आते हैं तो पुलिस मेमोरियल पर जरूर जाए और 35,000 शहीदों को श्रद्धांजलि आर्पित करें, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी जान का बलिदान दिया। इसके साथ ही शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों के खिलाफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है, उसके काम को भी समझना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम, किसी जाति धर्म को देखकर नहीं करती और जरूरत पड़ने पर सभी की मदद करती है। बता दें कि इस कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे।
बिना जाति-धर्म देखे पुलिस करती है काम
• Mahesh kumar Saini
बिना जाति-धर्म देखे पुलिस करती है काम